गया: देश और बिहार में लगातार बढ़ते महिला हिंसा, उत्पीड़न, दुष्कर्म की घटनाओं व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को ऐपवा द्वारा प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका जायेगा.
ऐपवा के जिला सचिव रीता वरनवाल ने बताया कि दिल्ली से लेकर बिहार के जिलों में दिल को हिला देने वाली घिनौनी घटनाएं घटी है.
लेकिन संसद से लेकर विधान सभा तक महिला सुरक्षा के मामले में यूपीए,एनडीए दोनों सरकार मौन है. उन्होंने बताया कि यौन शोषण क ी शिकार युवती मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज करायी. लेकिन दोषी आराम से घुम रहा है. छोटकी नवादा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति पुलिस गिरफ्त से बाहर है.