गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा, 2014 में प्रथम श्रेणी से पास 750 छात्र-छात्राओं को मेयर सोनी कुमारी व डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को खूब बढ़ने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मन लगा कर पढ़ें अगर कोई शिकायत हो, तो नि:संकोच जनता दरबार में संपर्क करें. डीएम ने कहा कि जिस बच्चे को परिवार की ओर से पढ़ने में सहयोग नहीं मिल पा रहा है, वह भी जनता दरबार में आकर उनसे मिलें. उसकी जरूर मदद की जायेगी.
लगनशील व मेहनती को नहीं होती संसाधन की दरकार : डीएम ने कहा कि यह पुरस्कार छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत का फल है. साथ ही, ये पुरस्कार इस लिए दिया जा रहा, ताकि बच्चे कम संसाधन में भी अच्छी पढ़ाई कर सकें. जिन छात्रों में पढ़ने की लगन होती है, उनके रास्ते में संसाधन कभी भी बाधा नहीं बनती. लेकिन, इसके बावजूद अगर कोई शिकायत हो, तो उनसे अवश्य संपर्क करें. जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 750 में से 574 छात्र-छात्राओं के बीच 10-10 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से चेक बांटे गये. इसमें नगर प्रखंड, फतेहपुर, वजीरगंज, बोधगया, टपकुप्पा, बेलागंज व मानपुर के विद्यार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वंचित विद्यार्थियों को सोमवार से अल्पसंख्यक विभाग में चेक बांटे जायेंगे.