गुरुआ: शेरघाटी के एसडीओ किशोरी चौधरी ने रविवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में डीलरों के साथ बैठक की. इसमें एसडीओ ने डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रखंड के एक भी ग्रामीण की शिकायत राशन, केरोसिन, अंत्योदय व बीपीएल को लेकर मिली, तो संबंधित डीलर की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 5 मई को संपूर्ण गुरुआ में राशन का उठाव करना है व सीमित समय के अंदर वितरण कर देना है.
डीलर यह मत समङो कि कोई व्यक्ति जानकारी के अभाव में नहीं आया है, तो उसका राशन व केरोसिन बेच दें. डीलरों को घर-घर जाकर इसकी सूचना देनी है, ताकि गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके.
बैठक के बाद एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने स्टॉक पंजी, कैश बुक, निरीक्षण पंजी आरटीआइ सहित अन्य कागजात की भी जांच की. हालांकि, निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया. उन्होंने बीडीओ अशोक कुमार को भवन की रंगाई-पुताई व साफ -सफाई करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.