गया : पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना लेकर गया पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने मंगलवार को फल्गु नदी व विष्णुपद मंदिर समेत कई जगहों पर पिंडदान किया. सुबह से ही इन जगहों पर काफी भीड़ थी. लोग ठंडे मौसम में ही पिंडदान करना चाह रहे थे. हालांकि, पिछले दो दिनों की तुलना में मंगलवार को भीड़ कम दिखी.
जानकारी के अनुसार, पितृपक्ष के आठवें दिन तक लगभग तीन लाख पिंडदानियों ने गयाधाम में श्राद्ध कर्म किया है. अधिकतर तीर्थ यात्री एक दिन में पिंडदान कर वापस हो रहे हैं. इस कारण गया शहर में ठहरनेवालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. नदी का जल स्तर पर बढ़ जाने के कारण लोग घाट पर ही पिंडदान कर रहे हैं.
मंगलवार को विष्णुपद से अधिकतर पिंडदानी ब्रह्मसरोवर जाकर पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान किया. इसके बाद वैतरणी तालाब के पास श्रद्धालुओं ने बछिया की पूंछ पकड़ कर पितरों के लिए कामना की. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो पिंडदान की जगह सिर्फ फल्गु में डुबकी लगा कर अपने पितरों की आत्मा शांति की कामना कर रहे हैं. भीड़ को व्यवस्थित करने व घाटों व सरोवरों पर साफ-सफाई बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था भी कर रखी है.