गया: नगर प्रखंड के सभागार में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ जम कर हंगामा किया. हालांकि, अध्यक्षता कर रहीं प्रखंड प्रमुख बेबी ठाकुर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी कुछ सदस्य विरोध जताते रहे. उनका कहना था कि अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों व लोगों की शिकायतें नहीं सुनते. प्रखंड के कई विभागों का कामकाज सही नहीं चल रहा.
हर काम पर आश्वासन देने की प्रवृत्ति लोकसेवकों में बैठती जा रही है. सदस्यों ने कहा कि जनता ने विश्वास करने के बाद ही उन्हें चुना है. उन्हें क्षेत्र में घूमना पड़ता है. इस दौरान लोगों की शिकायतों का अंबार लग जाता है.
अगर यही हाल रहा, तो गरीब जनता का काम कैसे होगा. इस दौरान सदस्यों ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के संबंधित कार्यालयों में उपस्थित रहने की मांग की, ताकि आम जनता की समस्याओं का निदान हो सके. उन्होंने तकनीकी कार्यो से जुड़े अधिकारियों पर विकास की योजनाओं को लंबित रखने का आरोप भी लगाया. कहा, पैसे रहते हुए भी कई काम पूरे नहीं किये गये.
इस संबंध में अधिकारियों का कहना था कि सभी काम समय पर ही होते हैं. कुछ काम किसी कारणवश लेट हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि 2012-13 व 2014 की सभी योजनाओं पर भी काम लगभग कर लिया गया है. इस मौके पर खिरियामां पंचायत के उपमुखिया शमशेर आलम, बारा के पंचायत समिति सदस्य सगीर अहमद व अन्य मौजूद थे.