गया: सात सूत्री मांगों को लेकर जिले भर के मुखिया आंदोलन के मूड में हैं. 22 सितंबर को गया जिला मुखिया संघ के बैनर तले डीएम ऑफिस के समक्ष महाधरना का निर्णय लिया गया है.
इस मामले में 14 सितंबर को बोधगया स्थित बिड़ला धर्मशाला में एक बैठक भी रखी गयी है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षों को इसमें बुलाया गया है. बताया गया है कि 18 व 19 अक्तूबर को बोधगया में होनेवाले महापंचायत के मद्देनजर ही ये सब किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि मुखिया मनरेगा लोकायुक्त के कामकाज के तौर-तरीके पर असंतोष जताते रहे हैं.
मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि मनरेगा लोकायुक्त की कार्य प्रणाली की जांच कराने के साथ ही सभी लोगों को राशन-केरोसिन उपलब्ध कराने की मांगों पर दबाव डाला जायेगा. मुखिया संघ की मांग है कि उपभोक्ताओं की जो सूची डीलरों को दी जाती है, वह मुखिया को भी उपलब्ध करायी जाये.