गया: बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र में मंगलवार को भारतेंदु जयंती पर कविता उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रएं, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ योगेश प्रताप शेखर ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की जीवनी पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि भारतेंदु के काल से हिंदी भाषा व साहित्य का नये युग का जन्म हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलानुशासक सह भारतीय भाषा केंद्र (हिंदी) के अध्यक्ष डॉ कमलानंद झा ने किया. कार्यक्रम में डॉ आलोक कुमार गुप्त, कर्मानंद आर्य, अनुज लुगून, डॉ आशीष पाठक, डॉ कफील अहमद, देवादित्य भट्टाचार्य, आनंद पटेल, सरस्वती मिश्र आदि ने स्वरचित कविताएं सुनायी.