गया: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए राज्यस्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता में गया समेत प्रत्येक जिले से 10-10 बालिकाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल व दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर गया जिला सूबे में दूसरे स्थान पर रहा. गया को गोल्ड मेडल गुरूआ प्रखंड की पूजा कुमारी, नगर प्रखंड की सरिता कुमारी व नरगिस प्रवीण ने दिलाया.
इसी प्रकार गुरारू की पिंकी कुमारी व नगर प्रखंड की संगीता कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ जिले का नाम रोशन किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, राहुल सिंह व रजनीश चौधरी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.