गया: पितृपक्ष के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था कुल 850 कर्मचारियों के जिम्मे होगी. वैसे हर वार्ड पहले से ही छह-छह (कुल 318) सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन पितृपक्ष के लिए 532 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है.
बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए शहर को 50 भागों में बांट दिया गया है. सफाई दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक सफाई होगी. नगर आयुक्त डीएन रामचंद्र ने निर्देश जारी कर कर्मचारियों व अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाये रखने का आदेश दिया है. लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
देवघाट पर होंगे 60 कर्मचारी : पितृपक्ष में सबसे अधिक भीड़ देव घाट पर ही होती है. ऐसे में यहां की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है. यहां तीन पालियों में सफाई होगी. पहली पाली में सुबह पांच बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक और तीसरे पाली में शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक सफाई होगी.
कर्मचारी नहीं करें मोबाइल बंद : नगर आयुक्त डीएन रामचंद्र ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को मोबाइल हमेशा ऑन रखने और हर कॉल को रिसीव करने का आदेश दिया है. साथ ही, सभी अधिकारियों को बेहतर तरीके से ड्यूटी करने की सलाह दी है.