गया: कोतवाली थाने के नयी गोदाम-पहसी लेन मुहल्ले में शिव कुमार के घर में घुस कर कुछ लोगों ने लूटपाट की. इस दौरान घर वालों ने विरोध किया, तो उनकी पिटाई भी की. इससे शिव कुमार, अजरुन बिंद व अविनाश घायल हो गये.
हमलावर से 20 हजार रुपये व सोने की चेन लेकर फरार हो गये. घायलों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया. कोतवाली थाने में शिव कुमार ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कोतवाली थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पैट्रोलिंग पुलिस पहुंची और मारपीट करने के आरोपित पप्पू बिंद को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शिव कुमार ने पप्पू बिंद, जितेंद्र बिंद, सतीश चौधरी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.