डोभी: गया-डोभी मुख्य पथ पर करमौनी गांव के पास स्थित नरेश पेट्रोल पंप पर हमला कर हथियारों से लैस अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी, डोभी, बाराचट्टी, चेरकी व मगध विश्वविद्यालय थानों की पुलिस ने लुटेरों के भागने वाली दिशा में घंटों छापेमारी की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, काले रंग की पल्सर पर सवार चार युवक पंप पर पेट्रोल लेने आये. नोजल के पास उन्होंने अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों में पेट्रोल लिया और रुपये का भुगतान करने के बहाने काउंटर के पास गये और मौका पाते ही काउंटर के अंदर घुस गये.
इन लोगों ने हथियारों का भय दिखा कर पंप के मैनेजर अरुण कुमार व उनके सहयोगी राजेश कुमार को धमकाया और फायरिंग की. लुटेरों के आक्रामक रूप को देखते हुए मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने विरोध नहीं करने में ही भलाई समझी. इसके बाद लुटेरों ने कैश-काउंटर में रखे करीब दो लाख रुपये लूट लिये और मोटरसाइकिल पर सवार होकर डोभी की ओर निकल गये. हालांकि, लुटेरों के भागते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तुरंत शेरघाटी डीएसपी राजेश कुमार व डोभी थानाध्यक्ष राहुल कुमार रंजन को दी. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी ने तुरंत अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस को आदेश दिया.
डीएसपी के नेतृत्व में कई घंटों तक छापेमारी की गयी, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. डोभी थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि पेट्रोल पंप से करीब दो लाख रुपये लूट कर अपराधी डोभी की ओर भागे. डोभी में चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले की मॉनीटरिंग लगातार एसएसपी गणोश कुमार कर रहे हैं.