गया: गया कॉलेज में आइटी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. गया कॉलेज प्रबंधन आइटी की शिक्षा में नयी तकनीक का प्रयोग कर भारी फेरबदल करने जा रहा है. इस बदलाव की शुरुआत स्मार्ट बोर्ड से होगी. आइटी के हर क्लास में चॉक और ब्लैकबोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड लगाने की तैयारी हो रही है.
प्रबंधन का मानना है कि इससे पढ़ाई के स्तर में बदलाव आयेगा. इसके साथ ही, आइटी के छात्रों के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग के इंतजाम भी जल्द किये जा सकते हैं. आइटी के अलावा कॉलेज प्रबंधन ने कई नये कोर्स की पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी कर ली है.
स्मार्ट बोर्ड पर होगी अधिक सुविधा
आइटी के छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है. कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था हो जाने से छात्रों को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराना ज्यादा आसान होगा. इंटरनेट से कनेक्ट होने पर शिक्षक कई जानकारी क्लास में लाइव उपलब्ध करा सकेंगे. इससे न सिर्फ आइटी एजुकेशन का लेवल बढ़ेगा, बल्कि कम समय में अधिक पढ़ाई और जानकारी भी मिल सकेगी. कॉलेज प्रबंधन अगले सत्र से इस व्यवस्था को शुरू कर दिये जाने की बात कर रहा है. इसके साथ ही, आइटी के छात्रों को उनके क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था जल्द शुरू होगी. कॉलेज में ही विशेषज्ञों की मदद से छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.