गया: जीबी रोड स्थित टी मॉडल प्लस टू विद्यालय से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करनेवाले छात्रों को दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि का चेक विद्यालय में करीब एक साल से पड़ा है. लेकिन, छात्राओं को राशि में दिलचस्पी ही नहीं है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ भोला सिंह ने बताया कि मौखिक व पत्र के माध्यम से छात्रों को बताया गया है.
लेकिन, छात्र चेक लेने नहीं आते हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ष 2009 से लेकर 2014 की राशि के चेक विद्यालय में पड़े हैं. उन्होंने बताया कि अगर 10 दिनों के अंदर चेक लेने छात्र नहीं आये, तो चेक जिला को लौटा दिये जायेंगे.
जिला कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय नारायण सिंह ने बताया कि छात्र अगर राशि नहीं ले जा रहे, तो प्रधानाध्यापक सभी छात्रों के निवास पर एक लेटर जारी कर सूचना दें. प्रावधान के अनुसार सभी छात्रों को पैसा देना है.