गया: सांसद बन कर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की इच्छा थी. लेकिन, प्रतिद्वंद्वी बेहतर साबित हुए. चुनाव हारने के बावजूद हम अपने क्षेत्र के लोगों से हमेशा जुड़े रहेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे. ये बातें शुक्रवार को गया जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शिव शंकर सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यपाल व औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार रहे निखिल कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से पीढ़ियों से उनका नाता रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी वह काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उनके पास जो लोग समस्या लेकर आयेंगे, उसका हर संभव समाधान करने की कोशिश करेंगे. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि 12 जुलाई को मगध क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर दक्षिण बिहार के विकास पर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री भी मगध क्षेत्र के विकास के लिए जोर-शोर से लगे हैं.
उन्होंने कहा कि नवीनगर में थर्मल पावर स्थापित करने में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे जल्द सुलझा लिये जायेंगे. उपचुनाव में महागंठबंधन की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि उनके गंठबंधन के पास व्यापक जनाधार है.
अगर, उपचुनाव में जनाधार मतों में पूरी तरफ तब्दील हुआ, तो उनका गंठबंधन 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि मोदी ने लोगों से वादा किया था कि अच्छे दिन आयेंगे. लेकिन, अब भी जनता अच्छे दिनों का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी के कार्यक्रम में सीएम का हुटिंग करना गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगना चाहिए. प्रेसवार्ता में निखिल कुमार के साथ गया जिले के कांग्रेस अध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह व प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.