गया: शेरघाटी प्रखंड की श्रीरामपुर पंचायत के डायरिया प्रभावित बेलडीह गांव में गुरुवार मेडिकल टीम पहुंची. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी. टीम ने ग्रामीणों को खान-पान व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत भी दी.
गौरतलब है कि गांव में विगत छह अगस्त से ही डायरिया का प्रकोप जारी है. अब तक दो दर्जन से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. ग्रामीण अपने स्तर से इलाज कराते रहे थे.
‘प्रभात खबर’ ने गुरुवार के अंक में ‘बेलडीह गांव में डायरिया का प्रकोप जारी’ शीर्षक से खबर छापी. इसका असर ऐसा हुआ कि गांव में इस दिन मेडिकल टीम पहुंच गयी. टीम में डॉ राजेश कुमार सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर राकेश रंजन, फैमिली प्लानिंग वर्कर अरुण कुमार व एएनएम गीता कुमारी आदि शामिल थे. गांव में मेडिकल देख कर लोगों आश्चर्य भी हुआ. इधर, मेडिकल टीम गांव में महज दो घंटे ही रही, लेकिन ग्रामीणों को इलाज से काफी राहत मिली. ग्रामीणों द्वारा सर्दी-खांसी-बुखार की भी शिकायत करने पर जरूरी दवाएं दी गयीं. प्राय: सभी ग्रामीणों को ओआरएस पाउडर दिया गया. हॉस्पिटल मैनेजर राकेश रंजन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तबीयत में शीघ्र सुधार नहीं होने की स्थिति में बिना विलंब किये अस्पताल पहुंचें. नि:शुल्क इलाज होगा.