21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में करेंट से 10 वर्षीया बच्ची की मौत

बोधगया: बोधगया में मंगलवार की सुबह वियतनाम मंदिर के पीछे परती जमीन पर बिजली के तार की चपेट में आने से 10 वर्षीया बच्ची बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा […]

बोधगया: बोधगया में मंगलवार की सुबह वियतनाम मंदिर के पीछे परती जमीन पर बिजली के तार की चपेट में आने से 10 वर्षीया बच्ची बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि पीएचसी आने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी.

मृत बच्ची बबली कुमारी मानपुर प्रखंड के डेमा गांव के चंद्रदीप मांझी की बेटी थी. वह रक्षाबंधन पर अपने ननिहाल मियां बिगहा आयी हुई थी. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के मामा राजू मांझी के बयान पर बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उधर, भाजपा नेता विजय मांझी पीड़ित परिजनों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाते दिखे. वहीं, बिजली के तार की चपेट में आने से बोधगया थाने के चौकीदार केशव प्रसाद के भाई की गाय की मौत हो गयी.

उल्लेखनीय है कि बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) की लापरवाही के कारण लोगों की जान सांसत में पड़ जाये, उनकी मौत हो जाये या कोई पर्यटक बिजली तार की चपेट में आ जाये, तो इसका परिणाम क्या होगा? कई लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी से बोधगया शहरी क्षेत्र में जजर्र बिजली के तारों को ठीक कराने की मांग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें