गया: डेल्हा स्थित अंबिका राज पैलेस में सोमवार को दांगी विकास संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रकाशन समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता अरविंद कुमार वर्मा व राजेंद्र प्रसाद ने दांगी विवरणिका का लोकार्पण किया. इस दौरान समारोह का संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि समाज की उन्नति तभी होगी, जब एकजुटता बनी रहेगी. सुख व दु:ख में सभी एक दूसरे का सहयोग करें.
हाल के वर्षो में शहर के ईद गिर्द काफी संख्या में गांव से आकर लोग बस गये हैं. चारों तरफ नयी-नयी कॉलोनी बसती जा रही हैं. ऐसे में लोग एक दूसरे से अनभिज्ञ रह जाते हैं. ऐसी स्थिति में दांगी विकास संघ द्वारा तैयार की गयी दांगी विवरणिका से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि युवा पीढ़ी को यह सिखलाने की जरूरत है कि हमारा मददगार कौन है. कहां से उसे हर प्रकार की मदद मिल सकती है.
इस मौके पर शशि कुमार, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह, नरेश कुमार दांगी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, मदन प्रसाद ने सभा को संबोधित किया. टोला-टाली के संपादक सह शिक्षक सुमंत ने सभा का संचालन किया. दांगी विकास संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार शीत, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, उप कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार व यमुना प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.