गया: पुलिस लाइंस, गया में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से रविवार को एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें करीब 300 पुलिस कांस्टेबल व अधिकारियों की जांच की गयी. 40 महिला कांस्टेबल की भी सेहत जांच की गयी.
कैंप में मौजूद डॉ एके सहाय ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की सेहत की जांच की गयी, उनमें से कई को दवाइयां भी दी गयीं. अन्य लोगों को जरूरी सुझाव भी दिये गये.
इस दौरान मुख्य रूप से डायबिटीज व हाइपरटेंशन से संबंधित मामलों पर गौर किया गया. एसएसपी गणोश कुमार, आइएमए, गया के अध्यक्ष डॉ शिववचन सिंह, डॉ रामसेवक प्रसाद सिंह, डॉ यूएन भदानी, डॉ यूएस मिश्र व डॉ पांडेय राजेश्वरी प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया. इस मौके पर डॉ एएन रॉय, डॉ पीआर प्रसाद, डॉ विजय जैन, डॉ फरासत हुसैन, डॉ विनोद कुमार व डॉ शारदा प्रसाद आदि भी मौजूद थे.
डॉ सहाय के मुताबिक, उनके अतिरिक्त, डॉ वसीम जान व डॉ एन कुमार ने भी पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की. कार्यक्रम के अंत में डॉ हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.