गया: पंचायत रोजगार सेवकों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन रविवार को स्थगित कर दिया. नौ सूत्री मांगों को लेकर रोजगार सेवक 28 मई से सामूहिक अवकाश पर थे. यह निर्णय डीआरडीए के साथ शनिवार को बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ, गया के शिष्टमंडल की वार्ता व सम्मानजनक आश्वासन के बाद लिया गया. साथ ही पंचायत रोजगार सेवकों ने चेतावनी दी है कि आश्वासन पर यथाशीघ्र अमल नहीं किया गया तो पुन: सामूहिक अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे.
आंदोलन स्थगित करने की घोषणा रविवार को गांधी मंडप में हुई बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ, गया की बैठक में की गयी. बैठक में डीआरडीए के साथ हुई वार्ता पर चर्चा की गयी और तत्काल अव्यावहारिक जांच के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत रोजगार सेवकों को प्रताड़ित नहीं करने की गारंटी दी गयी है. अन्य मांगों पर यथाशीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया गया है.
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनुपम कुमार ने की. इस मौके पर नागमणि कुमार, मनोज कुमार, सुबोध कुमार शांडिल्य, देवबली कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार सुमन, अभय कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे.