गया: नगर प्रखंड की 16 पंचायतों में रविवार को श्री विधि का आयोजन किया गया. प्रत्येक पंचायत के कृषि सलाहकार द्वारा श्री विधि के गुर बताये गये. इस आयोजन के माध्यम से किसानों को श्री विधि तकनीक से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
कंडी पंचायत के अंतर्गत कंडी गांव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी की देख-रेख में श्री विधि का आयोजन किया गया.
इस मौके पर बीज शोधन, बीजों का उपचार, नर्सरी प्रबंधक, मुख्य खेत में स्थानांतरण, खाद प्रबंधक सह कीट प्रबंधक के बारे में बताया गया.
आयोजन के अवसर पर पैक्स सुनील कुमार, पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुशवाहा, रीना देवी, बृजनंदन प्रसाद, वैधनाथ महतो, गोपी चंद्र महतो, परेश प्रसाद, कुंदन कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थे.