31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित हुए 44 रेलकर्मी

गया: पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल के अंतर्गत गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद व यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) विपिन कुमार सिन्हा सहित परिचालन विभाग के 44 कर्मचारियों को बुधवार को डीएमओ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार मुगलसराय रेल मंडल के सीनियर डीओएम (मंडल परिचलन प्रबंधक) आधार राज ने सभी कर्मचारियों […]

गया: पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल के अंतर्गत गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद व यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) विपिन कुमार सिन्हा सहित परिचालन विभाग के 44 कर्मचारियों को बुधवार को डीएमओ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार मुगलसराय रेल मंडल के सीनियर डीओएम (मंडल परिचलन प्रबंधक) आधार राज ने सभी कर्मचारियों को दिया. पुरस्कार ट्रेनों के ससमय व सुरक्षित परिचालन में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया है.

ये कर्मचारी हुए सम्मानित : स्टेशन मास्टर केके शर्मा, सत्येंद्र कुमार, बीके सिन्हा, लखन लाल, रूद्रेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, एसके सिन्हा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अंदर स्टेशन मास्टर एसके सिन्हा, दीपक कुमार, रफीगंज स्टेशन प्रबंधक एसके पांडेय, जाखिम स्टेशन प्रबंधक यूएन सिंह, परैया स्टेशन मास्टर एके गुप्ता, कष्ठा के राजकुमार, पोर्टर मुकेश कुमार, गार्ड एपी वर्मा, संदीप कुमार, गुड्स गार्ड आरके वर्मा, पीएस गुप्ता, रमेश कुमार, चीफ टीएनसी उदय कुमार, एमएल बेसरा, हेड टीएनसी अरविंद कुमार, लीवर मैन शंभु यादव, महिला पोर्टर, पीके सिंह, शरद कुमार, आरपी सिंह, राजीव कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, पियन संध्या कुमारी, शंटमैन राजेंद्र यादव, अशोक प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह व जीपी सिंह सहित को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें