गया: नगर प्रखंड मुख्यालय में चतुर्थ वित्त योजना के लिए जिले से 10 लाख रुपये आये हैं. जल्द ही कई योजनाओं पर काम शुरू किया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने दी.
बीडीओ ने बताया कि पूर्व में मिले आवेदनों के अनुसार काम किया जायेगा. पहले गांवों का दौरा कर समस्याओं की समीक्षा की जायेगी. पैसों के अभाव में कोई काम नहीं हो रहा था. गांव की समस्याओं की सूची बनाने के लिए विकास मित्र, पंचायत सेवक व टोला सेवकों को लगाया गया है. कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि गांवों की समस्याओं की सूची पांच दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय में सौंप दें. उन्होंने कहा कि अब नगर प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर विकास के काम शुरू हो जायेंगे.
जिन योजनाओं पर होगा काम : चतुर्थ वित्त योजना के तहत नगर प्रखंड की 16 पंचायतों में पीसीसी, नाली का निर्माण, चापाकल की मरम्मत सहित अन्य योजनाओं पर काम शुरू किया जायेगा. इसकी सूची बनायी जा रही है.