गया: नगर प्रखंड के कई पंचायतों के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है. किसानों ने बताया कि फॉर्म भर कर किसान सलाहकार को दे दिया गया है. लेकिन, अभी तक पैसे का वितरण नहीं किया गया है. किसानों ने बताया कि जिले से 10 लाख रुपये आया है. उसमें से मात्र चार लाख 520 रुपये का वितरण किया गया है. किसानों ने बताया कि बारिश होने के कारण रविवार को लोग लेट से शिविर में पहुंचे थे. इस कारण पैसे नहीं मिले.
कहीं पहले जैसा न हो जाये : इस संबंध में नैली, धनसीर व कंडी सहित अन्य पंचायतों के किसानों ने बताया कि पिछले साल भी लोगों के साथ यही स्थिति उत्पन्न हुई थी. पिछले साल भी डीजल अनुदान की राशि लेने के लिए मुख्यालय का चक्कर काट-काट कर थक गये थे. लेकिन, बीएओ रामाधार चौधरी हमलोगों को पैसा वितरण नहीं किये थे. कभी रसीद को लेकर, तो कभी फार्म में कॉलम को लेकर घुमाते रहे. परंतु, पैसे नहीं दिये. किसानों ने बताया कि लोगों को डर है कि इस बार भी पिछले साल की तरह न हो जाये.
ऐसी कोई बात नहीं है. किसानों को जरूर पैसा मिलेगा. एक सप्ताह में फॉर्म लिया जायेगा. और एक सप्ताह के बाद पैसा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगले रविवार तक किसानों को पैसे दिये जायेंगे.
विनय कुमार सिन्हा, बीएओ