गया: नगर प्रखंड की नैली पंचायत के हरिओ गांव के लोगों ने रविवार को नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हरिओ गांव में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति अनियमित हो रही थी.
इस दौरान लोगों ने इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग दो घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा. इसके बाद पहुंचे आइपीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया. इसके बाद तारों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू करवा दी गयी. गांव वालों का कहना था कि दो दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं थी. इस कारण मजबूरन होकर सड़क जाम करना पड़ा.
बिजली कंपनी के अधिकारी ने दिया आश्वासन : आइपीसीएल के यूनिट वन (बोधगया) के इंचार्ज प्रफुल्ल कटियार ने बताया कि ओटीए के पास तार टूटने से हरिओ गांव में बिजली आपूर्ति गड़बड़ हो गयी थी. कंपनी की टीम ने तारों को दुरुस्त कर दिया हैं. अब नियमित रूप से बिजली मिलती रहेगी. अगर कोई समस्या आती है तो लोगों को प्रदर्शन करने के बजाय बिजली अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए.