22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से लड़ूंगा डिप्टी मेयर का चुनाव : मोहन

गया: ‘गया के डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद मैं इस पद के लिए फिर लड़ूंगा. फिलहाल, कोर्ट ने चुनाव को स्थगित कर रखा है.’ उक्त बातें रविवार को स्टेशन रोड स्थित होटल रोज वैली में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहीं. […]

गया: ‘गया के डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद मैं इस पद के लिए फिर लड़ूंगा. फिलहाल, कोर्ट ने चुनाव को स्थगित कर रखा है.’ उक्त बातें रविवार को स्टेशन रोड स्थित होटल रोज वैली में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहीं. उन्होंने दावा किया है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 (4) के तहत हटाया गया मुख्य या उपमुख्य पार्षद दोबारा उस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. उन्हें भी इसी धारा के तहत डिप्टी मेयर के पद से हटाया गया था.

शहर के विकास में बाधा नहीं : मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास में अब किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. एक पार्षद की हैसियत से वह अन्य पार्षदों से संपर्क कर जल्द ही बोर्ड की बैठक कराने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि शहर का विकास हमेशा उनके लिए प्राथमिकता में रहा है. अभी पितृपक्ष नजदीक है ऐसे में पहले शहर की आवश्यकता देखनी होगी. मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं, उन्हें भी पूरा करना है. जल्द ही सभी पार्षदों का दल शहर की व्यवस्था का जायजा लेगा.

न्यायालय के फैसले पर खुशी: पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर उन्हें खुशी है. उन्हें कानून पर पूरा भरोसा था. उनका दावा है कि उनके बढ़ते राजनीतिक कद को देखते हुए विरोधियों ने साजिश कर उन्हें फंसाया है. स्वर्गलोक पार्लर मामले में उन्होंने कहा कि इसमें भी राजनीतिक विरोधियों ने उनकी पत्नी का नाम सामने लाया. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मामले में भी उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बीच वह अपना काम करते रहेंगे. आने वाले समय में निगम को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा. इस मौके पर उनके साथ पार्षद शशि किशोर शिशु, ब्रजभूषण प्रसाद और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रोजगार-व्यवसाय मंच के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें