18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में ‘हर-हर महादेव’ की गूंज

गया: रविवार को पवित्र माह सावन के अंतिम दिन था. पूर्णिमा होने के कारण शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी उमड़ी. इससे पहले महीने भर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेल पत्र, दूध व धतूरा आदि चढ़ा कर जलाभिषेक किया. बैजनाथ धाम, बैजूधाम, बांकेधाम, बराबर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ के अलावा देवघर व अमरनाथ […]

गया: रविवार को पवित्र माह सावन के अंतिम दिन था. पूर्णिमा होने के कारण शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी उमड़ी. इससे पहले महीने भर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेल पत्र, दूध व धतूरा आदि चढ़ा कर जलाभिषेक किया. बैजनाथ धाम, बैजूधाम, बांकेधाम, बराबर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ के अलावा देवघर व अमरनाथ आदि बाबा भोले शंकर के पवित्र स्थलों पर जलाभिषेक के लिए गया शहर सहित जिले भर के श्रद्धालु कांवर लेकर गये.

सावन महीने के अंतिम दिन रविवार को अहले सुबह शहर के पिता महेश्वर, पर पितामहेश्वर (मरकडेय महादेव), वृद्ध परपिता महेश्वर, गोदावरी काशीखंड स्थित गिरिद्धेश्वर महादेव, ब्राrाणी घाट स्थित फलकेश्वर महादेव, रामशिला स्थित स्फटिक महादेव मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित पौराणिक शिव मंदिर, राजेंद्र आश्रम स्थित शिव-पार्वती मंदिर, चाणक्यपुरी कालोनी मोड़ स्थित महादेव मंदिर, नूतन नगर मोड़ स्थित शिव मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी. हर-हर महादेव, जय भोले शंकर, ú नम: शिवाय के जयघोष से शिवालय गूंजते रहे. शहर के सिद्ध पालनपीठ मां मंगलागौरी मंदिर, मां बगला मंदिर, मां काली मंदिर, मां बागेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, मां कामाख्या देवी मंदिर, मां दुखहरणी मंदिर व मां चामुंडा देवी सहित अन्य देवी मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी. मंदिरों में हवन व भंडारा भी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें