18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रैदास के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

गया : नगर प्रखंड के कंडी गांव स्थित जय भीम क्लब में गया जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम में जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के सचिव रामबली दास, संजय दास चरित्रदास ,मुद्रिका कुमार भारती ,रवि कौशल, पिंटू कुमार, आशुतोष कुमार, सनी […]

गया : नगर प्रखंड के कंडी गांव स्थित जय भीम क्लब में गया जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम में जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ के सचिव रामबली दास, संजय दास चरित्रदास ,मुद्रिका कुमार भारती ,रवि कौशल, पिंटू कुमार, आशुतोष कुमार, सनी कुमार ,पूर्व जिला पार्षद बेबी कुमारी ,अमित कुमार , ओम प्रकाश भारती ,बृज कुमार दास भारती आदि लोगों ने माला अर्पण कर उन्हें याद किया.

गुरुआ. प्रखंड के सिमारू गांव में संत रैदास व माता सेवरी की जयंती मनाया गया है. इसका शुभारंभ विधान पार्षद संतोष मांझी, बसपा प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव, प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी व प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष चौधरी ने किया है.
जयंती समारोह में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी, प्रदीप कुमार चौधरी, अध्यक्ष रामाशीष चौधरी, रामजी मांझी, डाॅ संजीत दास, युगलकिशोर मांझी, कृष्णा पासवान सुरेंद्र मंडल रामजी मांझी अमरेंद्र कुमार दास समेत कई लोग मौजूद थे.
बांकेबाजार. प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित रैदास आश्रम परिसर में संत शिरोमणि रैदास की जयंती में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शािमल हुए. श्री मांझी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा जो भारत का संविधान लिखा गया है उसमें छेड़छाड़ नहीं किया जाए.
इस कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य अयूब अली खान, प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी, बैताल मुखिया रूबी देवी, प्रधानाध्यापक नागेश्वर दास, हम पार्टी जिला उपाध्यक्ष एकराम खान ,विष्णुपद यादव ने भी संबोधित किया. इस मौके पर केश्वर यादव, दिलीप कुमार, विनोद दास, रंजीत दास , शिबू दास के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डुमरिया. मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप रैदास आश्रम बिकुआ कला में संत शिरोमणि रैदास की जयंती मनायी गयी.
कमेटी के अध्यक्ष व जिला पार्षद सदस्य इमामगंज क्षेत्र संख्या 30 के शांति देवी के पति सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रताप दास ने बताया कि दो– गोला गायन प्रतियोगिता में रोहतास के महिला कलाकार मनीषा प्रभाकर व औरंगाबाद के ज्ञानी यादव के बीच प्रतियोगिता आयेाजित किया गया है. इस मौके पर पूर्व मुखिया कोलहुबार केदार दास, सेवरा पंचायत के मुखिया महेंद्र दास,भागवत यादव , सेवरा पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव,काशी दास,बलन दास,जितेंद्र दास, सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर दास,राजेंद्र दास,संतोष दास व कृष्णा दास मौजूद थे.
खिजरसराय. प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर खिजरसराय, नवडीहा,लोहरैठ सहित अन्य स्थानों पर माघी पूर्णिमा के मौके पर रैदास जयंती की धूम रही. सोमवार को नवडीहा और सैदपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें अतरी विधायक कुंती देवी और मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास शिरकत करेंगे. वहीं, सैदपुर खिजरसराय में भी जागरण का आयोजन किया गया है.
अतरी. प्रखंड के बहोरमा गांव में रविदास जयंती पर रविदास समाज के द्वारा भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर सुरेंद्र रविदास, जितेंद्र रविदास, रामाशीष रविदास,चंद्रदीप रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
टिकारी. रानीगंज में डॉ आंबेडकर स्वयंसेवी संघ द्वारा आयोजित की गयी. संघ द्वारा पूरे टिकारी शहर में बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में युवा राजद के प्रदेश सचिव सुभाष यादव ने जयंती समारोह में शामिल होकर पूजा अर्चना में भाग लिया.
इसी प्रकार सिमुआरा, मल्हेया के खड़गपुरा बाजार, लाव, रकसिया, शादीपुर सहित कई जगहों पर धूमधाम से जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगो ने संत शिरोमणि रविदास के जीवनी पर प्रकाश डाला उक्त समारोहों में संजय दास, सिद्धार्थ कुमार, पूर्व मुखिया रामप्यारे दास, डॉ मनोज कुमार, अनिल यादव, मनोज भारती सहित कई लोग शामिल थे.
इमामगंज. प्रखंड के मंझौली गांव में संत शिरोमणी गुरू रैदास जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. जयंती समारोह की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र दास व अरुण दास ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिहर यादव, रघुनंदन सिंह, उपेंद्र यादव, योगेंद्र दास, नरेश दास, शत्रुघ्न दास, भरत दास, विक्की दास के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.
शेरघाटी. शहर के नईबाजार स्थित चक मुहल्ला में रविवार को संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन समिति के अध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार, रंजन कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं फेंकू दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस दौरान उपप्रमुख लालबहादूर शास्त्री, नागेंद्र प्रसाद यादव, वसीम अकरम सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि संत रैदास के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर शांति स्थापित की जा सकती है. वह समता मुलक समाज के पक्षधर रहें हैं. इस मौके पर शहर में भव्य गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें विजय दास, मोहराइ दास, रामप्रसाद राम, सत्यादास, बिरबल दास, शंकर दास, प्रमोद दास, कपिलदेव दास सहित अन्य लोग शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें