गया: वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक आधार राज के आदेश पर गुरुवार को बृजनंदन प्रसाद को गया जंकशन का नया प्रबंधक बनाया गया. पहले इस पद पर नागेंद्र प्रसाद थे. गुरुवार को श्री प्रसाद ने पदभार ग्रहण कर लिया.
गया स्टेशन के पूर्व प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद को मानपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक का प्रभार मिला है. मानपुर जंकशन के स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार को गया यार्ड का स्टेशन सुपरिटेडेंट बनाया गया है. नये स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद को स्टेशन मास्टरों ने बधाई दी है. श्री प्रसाद को गया जंकशन का स्टेशन प्रबंधक बनने से रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आशा जतायी है कि कामकाज को नयी दिशा मिलेगी.