बोधगया: मगध विश्वविद्यालय सेवा अंतर्गत 62 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के फलस्वरूप बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 के तहत वर्ष 2015 में एमयू के 22 शिक्षकेतर कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
ये सभी कर्मचारी जनवरी से लेकर दिसंबर तक अलग-अलग महीने की आखिरी तारीख को रिटायर हो जायेंगे. इस आशय की जानकारी कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ डीके यादव ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए एमयू के सभी विभागों, पदाधिकारियों व संबंधित व्यक्तियों को दी है. जारी आदेश में कुलसचिव ने सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों से कहा है कि मगध विश्वविद्यालय आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आपके व आपके परिवार के मंगल भविष्य की कामना करता है.