Advertisement
गया : सिपाही परीक्षा में शहर पहुंचे हजारों परीक्षार्थी, जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका, किया हंगामा, नारेबाजी
गया. बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिये राज्य भर में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. गया में 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दिया गया था. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी जगहों पर प्रवेश पत्र के साथ फोटोग्राफी करायी गयी. […]
गया. बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिये राज्य भर में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. गया में 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दिया गया था.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी जगहों पर प्रवेश पत्र के साथ फोटोग्राफी करायी गयी. परीक्षा दो पालियों में हुई.सभी परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. इधर,परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह शहर में कुछ वक्त के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. हालांकि रविवार होने की वजह से शहर की सड़कों पर यातायात का अधिक दबाव नहीं था. ऐसे में जाम की स्थिति बहुत देर तक नहीं बनी. जिला प्रशासन के स्तर पर किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं दी गयी है.
गया : सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद रविवार की देर शाम परीक्षार्थियों ने गया रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका कर हंगामा किया. परीक्षार्थियों की मांग थी कि स्पेशल ट्रेन चलायी जाये. हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह, रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह सहित अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुंचे व परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
लेकिन, परीक्षार्थियों ने कहा कि जब तक एक स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी नहीं मानेंगे. रेल सूत्रों के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन पर आठ बज कर 25 मिनट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस आयी. इसके बाद परीक्षार्थियों ने ट्रेन को रोक हंगामा किया. हंगामा करते हुए रेलवे अधिकारियों के खिलाफ के नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने गया रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी को लगभग आधा घंटा तक रोक कर हंगामा किया. रेलवे प्रशासन के आश्वासन दिया कि परीक्षार्थियों ने स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसके बाद परीक्षार्थियों ने शांत हुए और ट्रेन का परिचालन शुरू कराया गया.
सासाराम से चलायी गयी स्पेशल ट्रेन : परीक्षार्थियों ने लिए सासाराम रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. यह ट्रेन सासाराम स्टेशन से नौ बज कर 35 मिनट पर खुली. गया रेलवे स्टेशन 11 बज कर 40 मिनट पर आयी. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए गया-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. ताकि, भीड़ कम हो सकें. सीपीआरओ ने बताया कि सासाराम, डेहरी, अनुग्रह नारायण रोड गया वाया पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस रूट पर परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. भीड़ से निबटने के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है.
पटना जानेवाली ट्रेनों में रही भीड़
गया से पटना जानेवाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी. बताया जाता है कि 12 बजे के बाद से ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ गयी थी. जो रात तक रही. इस कारण अन्य रेलयात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि ट्रेन आने से पहले ही परीक्षार्थी रेललाइन के दोनों किनारों पर खड़े हो गये थे. जैसे ही ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पहुंची. वैसे परीक्षार्थी ट्रेनों में सीट लेने के लिए चढ़ गये. इस कारण अन्य रेलयात्रियों को सीट लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गया : आरपीएफ ने स्टेशनों पर चलाया अभियान
गया/फतेहपुर. स्टेशन पर किसी तरह की भगदड़ व कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए लगातार अारपीएफ ने अभियान चलाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि सभी प्लेटफॉर्मों पर अभियान चलाया गया. वहीं कोडरमा पोस्ट प्रभारी पंकज कुमार व आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने टनकुप्पा, गुरपा, पहाड़पुर, बंधुआ व कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अभियान चला कर यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने रेलयात्रियों से अपील की कि सफर के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो तुरंत 182 पर डायल कर सूचना दें.
परेशानी
महिला व दिव्यांगों की बोगियां भी रहीं भरी
ट्रेनों की महिला बोगी व दिव्यांगों की बोगिया भी भरी रहीं. आये दिन महिला व दिव्यांगों की बोगी में अन्य यात्री सफर करते हैं, तो महिला व दिव्यांग यात्री हंगामा करने लगते हैं. लेकिन, रविवार को देखा गया कि महिला व दिव्यांग यात्री भी छात्र-छात्राओं को कुछ नहीं बोल सकें.
सुिवधा
पटना से गया के लिए चली स्पेशल ट्रेन
गया. परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए पटना से गया के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया था. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि पटना-गया के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. यह ट्रेन रविवार को पटना से दो बजे खुली थी.
मनमानी
कई ट्रेनों में चेन पुलिंग
छात्र-छात्राओं ने कई ट्रेनों में चेन पुलिंग भी की. बताया जाता है कि जहानाबाद, तारेगना, पहाड़पुर, गुरपा, गझडी, मानपुर व वजीरगंज सहित अन्य जगहों से यात्रा करनेवाले परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोक दिया. यही नहीं, हटिया-पटना एक्सप्रेस में एक परीक्षार्थी अपने दोस्त को ट्रेन में बैठने के लिए चेन पुलिंग कर दी.
दुखद
ट्रेन की चपेट में आने से परीक्षार्थी की मौत
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी के बेलवाराय गांव के राजन कुमार के रूप में की गयी.
रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि युवक परीक्षा देने गया आ रहा था. इसी दौरान ट्रेन से उतरने के दौरान चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. उनके पास से आधार कार्ड व एडमिट कार्ड बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement