22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंडहर में तब्दील डाकबंगला जीर्णोंद्धार के नाम पर खानापूर्ति

गया :जिला पर्षद की सामान्य बैठकों में परिसंपत्ति को लेकर चर्चा होती है. अधिकारी से लेकर सदस्य जिप की परिसंपत्ति को लेकर बातें तो खूब करते हैं, लेकिन उस दिशा में सिवाय कागजी खानापूर्ति के कुछ नहीं होता. इस बात का अंदाजा जिला परिषद के डाकबंगला को लेकर पता चलता है, जो धीरे-धीरे खंडहर में […]

गया :जिला पर्षद की सामान्य बैठकों में परिसंपत्ति को लेकर चर्चा होती है. अधिकारी से लेकर सदस्य जिप की परिसंपत्ति को लेकर बातें तो खूब करते हैं, लेकिन उस दिशा में सिवाय कागजी खानापूर्ति के कुछ नहीं होता. इस बात का अंदाजा जिला परिषद के डाकबंगला को लेकर पता चलता है, जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. लेकिन अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है.

रखरखाव के अभाव में स्थिति जर्जर: गया डाकबंगला ब्रिटिश काल का बना हुआ है. जिला पर्षद के कर्मचारियों ने बताया कि यहां मंत्री से लेकर अधिकारी तक रुका करते थे. उस वक्त गया शहर में अधिकारियों के लिए विश्राम स्थल के नाम पर यही एक सरकारी जगह थी.
इसके अलावा यहां कई बार बैठकें भी हुई है. लेकिन बाद में इस डाकबंगला का इस्तेमाल एक तरह से बंद कर दिया गया. रखरखाव के अभाव में डाकबंगला की दीवारें कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी.
जिला पर्षद के सदस्य भी डाकबंगला के संरक्षण को लेकर बहुत दिलचस्पी नहीं लेते हैं. हां सामान्य बैठकों में कई बार जीर्णोंद्धार के नाम पर चर्चा हुई हैं.
कब-कब हुई चर्चा
जिला पर्षद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 से लेकर 2019 के दौरान सामान्य बैठकों में डाकबंगला के जीर्णोंद्धार का मामला खूब उठाया गया है. वर्ष 2018 में सदस्यों ने निर्णय लिया था कि जिला पर्षद के डाकबंगला के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसके लिए जिला पर्षद के जिला अभियंता को निर्देश दिया गया था. लेकिन इस दिशा में आज तक कुछ नहीं हुआ है.
कॉमर्शियल तौर पर डेवलप करने की योजना
डाकबंगला को कॉमर्शियल तौर पर डेवलप करने की योजना भी बनी थी. ताकि जिला पर्षद के राजस्व में वृद्धि हो. क्योंकि जिला पर्षद के सदस्य हर वर्ष कम बजट का रोना रोते हैं. अगर िजला पर्षद की परिसंपत्तियों को डेवलप कर दिया जाता है तो कई विकास के काम हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें