गया: नगर प्रखंड कार्यालय में बुधवार से डीजल अनुदान के लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. किसानों में सात दिनों बाद डीजल अनुदान का पैसा बांटा जायेगा.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन किसानों ने डीजल पंपसेट से खेतों का पटवन किया है, उन्हें डीजल अनुदान का पैसा दिया जायेगा. जिले से करीब 16 लाख रुपये मिले हैं.
बीएओ ने बताया कि आवेदक को फॉर्म के साथ फोटो, वोटर आइ कार्ड, बैंक खाता नंबर, जमीन की रसीद व डीजल खरीद की रसीद देना होगा. श्री सिन्हा ने बताया कि पूरी तरह भरा फॉर्म ही जमा लिया जायेगा. इसलिए किसान फॉर्म का एक भी कॉलम खाली नहीं छोड़ें. जो किसान इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें डीजल अनुदान का लाभ नहीं दिया जायेगा. पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में जायेगा. जिन किसानों के पा बैंक खाता नहीं होगा, उन्हें पैसा नहीं दिया जायेगा.