31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली इंस्पेक्टर से मांगा स्पष्टीकरण

गया: हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों से जुड़े कुछ चुनिंदा मामलों में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) द्वारा अबतक की गयी कार्रवाई से असंतुष्ट डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. डीआइजी ने हर मामलों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. डीआइजी ने कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर के अनुपस्थित […]

गया: हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों से जुड़े कुछ चुनिंदा मामलों में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) द्वारा अबतक की गयी कार्रवाई से असंतुष्ट डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की.

डीआइजी ने हर मामलों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. डीआइजी ने कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर के अनुपस्थित रहने पर सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. डीआइजी ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, अपहरण, फिरौती के लिए अपहरण सहित संगीन अपराधों से जुड़े मामलों में वरीय अधिकारी खुद मॉनीटरिंग करें व आइओ को हमेशा दिशा-निर्देश देते रहे. घटनाओं का खुलासा करने में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की मदद लें.

इलेक्ट्रॉनिक जांच पद्धति का भी सहारा लें. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी होती रहे. जेल से जमानत पर छूटने वाले अपराधियों पर लगातार नजर बनाये रखें. हर थाने की पुलिस अपने इलाके के टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार करें और उनके विरुद्ध सीसीए लगाने की अनुशंसा करें. बैठक में सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, टिकारी डीएसपी लालजीपति तिवारी, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी मदन कुमार आनंद, वजीरगंज इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें