बाराचट्टी (गया) : केस उठाने की बात न मानने पर बेरहम पड़ोसी ने शादीशुदा दो बहनों पर गर्म पानी फेंक कर जख्मी कर दिया. यह झकझोर देने वाली घटना मोहनपुर के चुआंवार गांव की है, जहां गर्म पानी से बुरी तरह झुलसी बड़ी बहन 40 वर्षीय फरीदा खातून व छाेटी 35 वर्षीय शाइस्ता खातून मगध मेडिकल अस्पताल में बेड पर जीवन के लिए जूझ रही है. बताया जाता है कि फरीदा व शाइस्ता अपने पिता की मृत्यु के बाद मायके में रह रही हैं.
Advertisement
केस नहीं उठाने पर दो बहनों को गर्म पानी से जलाया
बाराचट्टी (गया) : केस उठाने की बात न मानने पर बेरहम पड़ोसी ने शादीशुदा दो बहनों पर गर्म पानी फेंक कर जख्मी कर दिया. यह झकझोर देने वाली घटना मोहनपुर के चुआंवार गांव की है, जहां गर्म पानी से बुरी तरह झुलसी बड़ी बहन 40 वर्षीय फरीदा खातून व छाेटी 35 वर्षीय शाइस्ता खातून मगध […]
दोनों बहनों का विवाद पड़ोस के रहनेवाले सतार खां के बेटे मुर्शीद खां से चल रहा है. इसी दौरान मुर्शीद खां के खिलाफ फरीदा व शाइस्ता ने केस दर्ज कराया. इस मामले में आरोपित काे एक नोटिस आया था. इसी नोटिस को लेकर मुर्शीद दोनों बहनों के घर में गया और उनसे उलझने लगा. बात बढ़ने के बाद मुर्शीद और उसके परिजनों ने मिल कर दोनों बहनों पर गर्म पानी फेंक दिया. इससे दोनों बुरी तरह जल गयीं.
इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती : घटना के बाद दोनों बहनों को इलाज के लिए मोहनुपर अस्पताल लाया गया, जहां से मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में पीड़िताओं ने मोहनपुर थाने में लिखित शिकायत की है.
लेकिन, अब तक केस दर्ज न हो सका है. मगध मेडिकल में इलाज करा रहीं दोनों बहनों ने बताया कि उनके पति व भाई मुंबई व कोलकाता में रह कर काम करते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए जान मारने की नीयत से पड़ोसी ने उन पर गर्म पानी फेंका.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मोहनपुर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इसके बाद दोनों घायल बहनों को बेहतर इलाज के लिए गया जाने को कहा गया. इस मामले में छानबीन के बाद केस दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement