28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्गु में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

गया : सूर्य ग्रहण हटने के बाद शहर के फल्गु नदी में देवघाट सहित अन्य घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की. जानकारी के अनुसार गया में सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह 8:21 […]

गया : सूर्य ग्रहण हटने के बाद शहर के फल्गु नदी में देवघाट सहित अन्य घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की. जानकारी के अनुसार गया में सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह 8:21 बजे से 11:14 बजे तक लगा रहा. मान्यताओं के अनुसार इस अवधि के बीच शहर व जिले के सभी मंदिरों का पट बंद रखा गया.

सूर्य ग्रहण हटने के बाद लोगों ने फल्गु नदी के नजदीकी घाटों पर जाकर ग्रहण स्नान किया. वहीं, अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ही स्नान, ध्यान व पूजन किया. ग्रहण स्नान के बाद घाट के नजदीकी मंदिरों में जाकर लोगों ने अपने व परिवार के सदस्यों की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की.
सूर्यग्रहण पर श्रद्धालुओं ने तपोवन कुंड में लगायी डुबकी
मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र में लगे ग्रहण के बाद तपोवन गर्म कुंड में लोगों ने खूब डुबकी लगायी. साथ ही कुंड के पास कपिलेश्वर नाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी. तपोवन गर्म जल होने से शरद ऋतु में श्रद्धालुओं को खूब भाता है और चार माह श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती है.
श्रद्धालु राकेश सिंह, शिपु पांडेय, तन्नू कुमार, उषा देवी व पूजा भारती ने बताया कि तपोवन में सिर्फ गर्म जल कुंड नहीं यहां एक बड़ा महत्वपूर्ण स्थान कपिलेश्वर नाथ मंदिर भी है, जहां दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं का दुख हरण हो जाता है.
तपोवन कुंड के समीप स्थित दुकान के मालिक अश्विनी कुमार व अंकित कुमार ने बताया कि शरद ऋतु में सबों का काफी मन लगता है, क्योंकि श्रद्धालुओं का आना-जाना अधिक हो जाता है. पेयजल की समस्या दूर हो जाती, तो और अच्छा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें