31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुंडों से अकेले निबटी एक छात्रा

गया: दिल्ली में गैंग रेप की शिकार हुई निर्भया अब भले ही हमारे बीच नहीं रही, लेकिन निर्भया ने दरिंदों का जम कर मुकाबला किया था. ऐसा ही साहस का परिचय गया शहर की बेटी ने सरेआम सड़क दिया. करीब आधे घंटे तक एक छात्रा दो गुंडों से जूझती रही, जिससे वे अपने मंसूबे में […]

गया: दिल्ली में गैंग रेप की शिकार हुई निर्भया अब भले ही हमारे बीच नहीं रही, लेकिन निर्भया ने दरिंदों का जम कर मुकाबला किया था. ऐसा ही साहस का परिचय गया शहर की बेटी ने सरेआम सड़क दिया. करीब आधे घंटे तक एक छात्रा दो गुंडों से जूझती रही, जिससे वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए. थक-हार कर गुंडों ने छात्रा की चेन छीन ली. छात्रा ने करीब आधा किलोमीटर तक गुंडों को खदेड़ा और पकड़ा. इस दौरान राहगीर मूकदर्शक बने रहे. हालांकि, भीड़ का फायदा उठा कर दोनों गुंडे मोटरसाइकिल से भाग गया. इस मामले में रामपुर थाने में दो गुंडों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

क्या है घटना
साहसी युवती शहर के लखीबाग की रहने वाली है. वह गया कॉलेज में बीसीए की फस्र्ट इयर की छात्रा है. 30 मई की दोपहर वह अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होकर वहां से निकल रही थी. इस बीच, कॉलेज के गेट पर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसका छात्रा ने विरोध किया और अकेली गुंडों से भिड़ गयी.

अचानक छात्रा के बदले तेवर से गुंडों का मनोबल टूट गया. छात्रा ने दोनों गुंडों पर लगातार हाथों से प्रहार किया. इस दौरान गुंडों के हमले से छात्रा की दाहिने आंख के पास चोट लग गयी. खून भी बहने लगा. खून बहता देख छात्रा ने अपने आप को संभालने की कोशिश की, लेकिन गुंडों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और भागने लगे. इसके बावजूद छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और भाग रहे गुंडे का पीछा किया.

छात्रा ने उस गुंडे को वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित गया क्लब-पेट्रोल पंप तक खदेड़ा और पकड़ लिया, लेकिन वहां पर भीड़-भाड़ का लाभ उठा कर गुंडे भाग निकले. इस घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी. सूचना पर रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि जिस मोटरसाइकिल से गुंडे आये थे, उस पर 7595 नंबर लगा था. पुलिस इस आधार पर छानबीन कर रही है.

एक गिरफ्तार
रामपुर थाने की पुलिस ने छात्र के साथ छेड़खानी के मामले में मेहराब अली नामक युवक को गिरफ्तार किया है. सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इसे शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें