गया: महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के चुनाव जीतने के बाद राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं में जोश का कहना नहीं. जश्न भी कम नहीं मन रहा. चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार राजद नेता-कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. दरअसल, इस चुनाव परिणाम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया है.
शुक्रवार को भी इस जीत के जश्न का सिलसिला जारी रहा.
बाराचट्टी में पूर्व विधायक विजय मांझी, समता देवी, राजद नेता केडी यादव, पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर यादव, निशात अली खां, अवध किशोर सिंह, दुखनी देवी, राजेश कुमार, योगेंद्र चौधरी व शाहिद जहीर आदि ने इस जीत को बड़ी कामयाबी बतायी है. साथ ही इन नेताओं ने बिहार में सुशासन के सरकारी दावे को खारिज किया.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराजगंज की जनता के फैसले से साबित हो गया है कि लोग सुशासन की झूठ को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि सरकार से अब जनता का विश्वास उठ गया है.
इस बीच जिले के विभिन्न हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. जीत की खुशियां एक-दूसरे से बांटने का सिलसिला बनाये हुए हैं.