बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया. मन्नुलाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ डीके यादव ने कहा कि विषम परिस्थितियों से गुजर रहे मगध विश्वविद्यालय के सफल संचालन में यहां के कर्मचारियों सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गुटबंदी छोड़ कर आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे को सहयोग करने के प्रति तत्पर रहे. कुलसचिव ने कहा कि कर्मचारियों के समंजन होने तक वेतन भुगतान में समस्याएं आती रहेगी व सरकार ने भी 589 कर्मचारियों के बदले मात्र 554 कर्मचारियों के वेतन निर्गत किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि हो सकता है सरकार द्वारा यहां कुछ पदों की संख्या बढ़ा दी जाये.
कुलसचिव ने कुलपति आरके खंडेलवाल की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की समस्याओं के प्रति कुलपति भी गंभीर हैं. समारोह को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव पारस नाथ उपाध्याय ने कहा कि सृजित पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या से कम लोगों का वेतन निर्गत करना सरकार की मनमानी है.
इससे पहले संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश, महासचिव पीएन उपाध्याय, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव शशि शेखर, सहायक सचिव कमल किशोर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रामहरि प्रसाद सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ली.
सभी ने कर्मचारियों के हित व विश्वविद्यालय की गरिमा को सुरक्षित रखने की शपथ ली. संघ के पदाधिकारियों को बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने शपथ दिलायी. कुलसचिव ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भेंट किया.