गया: मगध प्रमंडल के आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को 17 मामले आये. इनमें बेलागंज के जनवितरण प्रणाली के एक दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग की. फरियादी ने आरोप लगाया कि समय पर जनवितरण सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है.
आयुक्त ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. टिकारी के चितोखर गांव के विष्णुदेव नारायण सिंह ने आयुक्त को बताया कि कोर्ट द्वारा रेकॉर्ड मांगे जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा रेकॉर्ड नहीं भेजा जा रहा है.
इस पर आयुक्त ने सचिव को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. औरंगाबाद जिले के ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रत्येक मंगलवार को आम जन से मिलने का निर्देश दिया.