गया: रेस्क्यू जंकशन ने शुक्रवार को तीन वर्ष से भटके हुए एक बच्चे को परिजनों से मिलाया. बच्च अरवल जिले के कुर्था थाने के खेमकरण सराय गांव के रहने वाले श्रवण प्रसाद का पुत्र 12 वर्षीय विजय कुमार है. वह अपने चचेरे चाचा की शादी में शामिल होने के लिए चतरा जिले के जोरी गांव में गया था. इस दौरान वह भटक गया.
इसके बाद वह एक ट्रक ड्राइवर को मिला. ड्राइवर उसे पंजाब लेकर चला गया. विजय इसके बाद वहां से भाग कर दिल्ली चला गया और बोतल चुन कर अपना पेट पालने लगा. इस बीच, किसी संस्था द्वारा पकड़ कर उसे बालगृह में डाल दिया गया. संस्था ने बच्चे को पटना भेज दिया गया. पटना में एक वर्ष रहने के बाद विजय ने गया के संबंध में कुछ जानकारी दी.
इसके बाद उसे रेस्क्यू जंकशन गया भेज दिया गया. बाद में रेस्क्यू जंकशन ने परिवार का पता लगा कर विजय को शुक्रवार पिता श्रवण प्रसाद को सौंप दिया. इस मौके पर विजय की मां व दादी मौजूद थीं. पीपुल्स फस्र्ट संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार के आदेश पर रेस्क्यू जंकशन के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी.