मानपुर (गया) : कृषि सह पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राज्य के सभी 85 गोशालाओं के रखरखाव और चहारदीवारी निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की. वह सोमवार को श्री गया गोशाला का 131वां वार्षिक महोत्सव सह गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि श्री गया गोशाला की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री ने गौ माता की पूजा के साथ की. उन्होंने कहा कि आज बदलते परिवेश के कारण गौ पालकों की संख्या में कम हो गयी है. समाज के लोगों को गौ सेवा के प्रति जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को मदद करने के लिए राज्य सरकार हर तरह का काम कर रही है. इधर, हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन भी हुआ. कवियों ने काव्य गोष्ठी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया.