गया : पितृपक्ष शुरू होने में अब करीब एक महीने का समय बचा है. बिजली की स्थिति को दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है. कहीं बिजली के कारण आनेवाले तीर्थयात्री खराब संदेश लेकर न चले जायें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर हाल में 12 घंटे बिजली दी जाये.
उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय में बिजली विभाग व इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं.
डीएम ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर व फ्रेंचाइजी कंपनी को समन्वय बना कर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि की जाये. खराब ट्रांसफॉर्मर की शिकायत पर उसे 72 घंटे के अंदर बदलें. ट्रांसफॉर्मर स्पेयर में चार्ज करके रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक आ रही हैं.
आइपीसीएल के अधिकारियों से डीएम ने कहा कि बिल जमा करने के काउंटर और बढ़ाएं और पर्याप्त कर्मचारी नियुक्त करें. एक-दो काउंटर रहने से भीड़ बढ़ जाती है. सभी लोग कामकाजी हो गये हैं. उन्हें बिल जमा करने की जल्दी होती है. उन्होंने कहा कि यह भी शिकायत मिल रही है कि अधिक बिजली बिल आ रहा है. इससे उपभोक्ताओं का कंपनी से विश्वास उठता है. इसे अविलंब दूर करें. इस मौके पर आइपीसीएल के अधिकारियों सहित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के अलावा जूनियर इंजीनियर मौजूद थे.