बोधगया : पिछले दिनों अत्यधिक बारिश के कारण स्थगित कर दी गयी स्नातक थर्ड पार्ट की शेष विषयों की परीक्षा अब 12 से 17 अक्तूबर तक ली जायेगी.
एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित सेंटरों पर स्थगन के बाद की शेष विषयों की परीक्षा क्रमश: 12, 14,16 व 17 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी.