Advertisement
कर्मचारी ब्लड को जांच के लिए ले गये बाहर
गया : मगध मेडिकल अस्पताल में हर रोज अलग ही तरह ही कहानी सामने आती रहती हैं. यहां हर जगह दलालों की चलती है. ताजा घटना बुधवार की सुबह की है, जब मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज का इलेक्ट्रोलाइट जांच के लिए यहां के कर्मचारी ने ब्लड निकाला और जांच के लिए परिजन को अस्पताल […]
गया : मगध मेडिकल अस्पताल में हर रोज अलग ही तरह ही कहानी सामने आती रहती हैं. यहां हर जगह दलालों की चलती है. ताजा घटना बुधवार की सुबह की है, जब मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज का इलेक्ट्रोलाइट जांच के लिए यहां के कर्मचारी ने ब्लड निकाला और जांच के लिए परिजन को अस्पताल परिसर के बाहर लेकर चले गये. प्राइवेट जांच केंद्र पर कर्मचारी ने परिजन से 400 रुपये भी वसूल लिये.
लेकिन, वहां ब्लड सैंपल दूसरे मरीज का निकल गया. मेडिसिन वार्ड में नौ दिनों से भर्ती मेडिकल थाने के साधुचक गांव के तेतरी देवी के बेटे सुरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह वार्ड में डॉक्टर ने राउंड नहीं किया था. लेकिन, यहां अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे और उनकी मां का ब्लड जांच के लिए निकाला. बताया गया कि यह जांच अस्पताल में नहीं होता है इसलिए बाहर लेकर जाना होगा. मरीज के पास मौजूद महिला परिजन को लेकर पहले कर्मचारी ब्लड बैंक लेकर गये.
वहां से बाहर में जांच के लिए ले गये. पर जांच के दौरान लैब में ब्लड सैंपल ही दूसरे मरीज का निकला. जांच के नाम पर चार सौ रुपये भी लिये गये. इधर, इस संबंध में यूनिट हेड डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि कई बार इस तरह के कर्मचारियों की हरकत की शिकायत अधीक्षक से की गयी है. उनके राउंड करने या अस्पताल पहुंचने से पहले की घटना है. डॉ राहुल ने बताया कि उनके द्वारा इस मरीज को बाहर का जांच नहीं लिखा गया है.
खुद ही रहना चाहिए सजग
लोगों को दलालों की चंगुल से बचने के खुद भी सतर्क रहना चाहिए. अस्पताल परिसर में जगह-जगह दलालों से सावधान वाले पोस्टर लगाये गये हैं. लगभग सभी जरूरी जांच अस्पताल व कॉलेज परिसर में मुफ्त किये जाते हैं. बाहर में होने वाले कुछ महंगे जांच यहां परिसर में ही पीपीपी मोड पर सस्ते रेट पर किये जाते हैं. इसके बाद भी दलालों के चक्कर को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाती है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी
डॉ विजय कृष्ण प्रसाद, अधीक्षक, मगध मेडिकल
हड़बड़ी में दूसरे का ले गये ब्लड सैंपल
अस्पताल के एक कर्मचारी व एक वार्ड ब्वॉय, दोनों ब्लड सैंपल बाहर जांच के लिए ले जाने में इतनी हड़बड़ी से काम कर रहे थे कि जिस मरीज का ब्लड सैंपल मेडिसिन वार्ड से लिया था, उसकी जगह पर दूसरे का ब्लड सैंपल जांच केंद्र लेकर पहुंच गये. जांच केंद्र में कर्मचारी ने जब मरीज के परिजन से मरीज का नाम पूछा, तो हेराफेरी का खुलासा हो गया. मरीज के परिजन हंगामा करने लगे. इस दौरान ब्लड बैंक का कर्मचारी व वार्ड ब्वॉय मरीज के परिजन को शांत कराने में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement