बोधगया : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को बोधगया स्थित गांधी चौक से मोचारिम गांव स्थित मुचलिंद सरोवर तक भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. गया के पूर्व सांसद हरि मांझी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी व इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.
Advertisement
गांधी चौक से मुचलिंद सरोवर तक निकाली गयी पदयात्रा
बोधगया : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को बोधगया स्थित गांधी चौक से मोचारिम गांव स्थित मुचलिंद सरोवर तक भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. गया के पूर्व सांसद हरि मांझी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी व इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इससे पहले गांधी चौक […]
इससे पहले गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व पुष्प अर्पित कर पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में बोधगया विधानसभा क्षेत्र के संयोजक दिनेश सिंह, सतीश कुमार सिन्हा, विजय कुमार मांझी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुधांशु कुमार मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, बिंदेश्वर कुमार रंजन, राजेश कुमार, संजय चंद्रवंशी, संजीव कुमार, अरविंद सिंह सहित अन्य शामिल हुए.
गांधी जयंती पर ग्रामसभा का हुआ आयोजन, बांकेबाजार. प्रखंड के गोइठा,बैताल, बिहरगाई, रोशनगंज, परसावां खुर्द सहित कई पंचायतों में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. गोईठा पंचायत के अंतर्गत मनरेगा भवन में मुखिया अनिरुद्ध दास की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ. ग्रामसभा में सत्र 2020- 21 के लिए वार्ड स्तरीय विभिन्न योजनाओं की सूची मुखिया को दी गयी.
इसके अलावा पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण गांव में होनेवाली क्षति का भी आवेदन प्राप्त किया गया. ताकि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ितों को लाभ मिल सके. इस मौके पर वार्ड सदस्य अवध किशोर, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, शंभू प्रसाद , विनोद प्रसाद, राजदेव महतो, राजेश रजक, सरपंच रणजीत रविदास सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement