गया : गया जिले में नदी-तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इसमें गया में डूबने से एक बच्चे व बेलागंज में दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं फतेहपुर में नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, तो टिकारी में आहर में डूबने से एक युवक की जान चली गयी. वहीं, अतरी थाना क्षेत्र के पुनाड़ से होकर गुजरनेवालीअलियानी नदी में नहाने गया एक 15 वर्षीय किशोर तेज धार में बह गया. देर शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका था.
Advertisement
डूबने से पांच लोगों की मौत, नदी की धार में दो बहे
गया : गया जिले में नदी-तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इसमें गया में डूबने से एक बच्चे व बेलागंज में दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं फतेहपुर में नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, तो टिकारी में आहर में डूबने से एक युवक की जान […]
उधर, इमामगंज की चुआवार पंचायत के रौशा गांव में एक युवक सोरहर व मोरहर नदी के संगम में नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गया. युवक फिलहाल लापता है. जानकारी के अनुसार, गया शहर के वार्ड नंबर 24 बनिया पोखर के रहनेवाले सज्जाद का बेटा राकिब अपने साथियों के साथ गांधी मैदान में सोमवार की सुबह खेलने गया था. वह अपने साथियों के साथ गांधी मैदान में स्थित तालाब के पास पहुंचा, जहां उसका पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगा.
बच्चों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाल मगध मेडिकल अस्पताल ले गये. अस्पताल के डॉक्टरों ने राकिब को मृत बताया. मौके पर पहुंचे नगर बीडीओ ने तत्काल 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये. साथ ही आपदा विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके वार्ड पार्षद शम्स तबरेज उर्फ जॉनी भी मौजूद थे. उधर, बेलागंज थानाक्षेत्र के शाकिर बिगहा गांव के समीप मुरली पहाड़ी के खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बच्चे शाकिर बिगहा गांव के ही हैं. दोनों नहाने के लिए उस खदान में जमे पानी में गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गांव के दिनेश यादव का 11 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार व रवींद्र यादव का 10 वर्षीय बेटा राजीव कुमार गांव के समीप रहे खदान में नहाने गये थे.
गड्ढा अधिक होने के कारण दोनों डूब गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिला परिषद सदस्य रूबी देवी और सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने मृत बच्चों के परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उधर, फतेहपुर में रविवार को नदी की धार में बहने के कारण 60 साल की वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक प्रखंड की नीमी पंचायत के ढाड़ा गांव का रहनेवाला था. परिजनों ने बताया कि शकिल खां किसी काम से नदी के दूसरी ओर बसे गांव नगवा गये थे.
उस समय नदी में पानी का बहाव कम था. वापस आने के दौरान वह नदी के तेज धार में बह गये. काफी खोजबीन के बाद बगोदर गांव के समीप झाड़ियों में उनका शव मिला. वहीं टिकारी की जलालपुर पंचायत के चितौखर के समीप आहार में डूब जाने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना मऊ ओपी क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, चितौखर बाजार के रामजी मांझी रविवार की शाम खेत की ओर गये थे. जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आहर में डूबने की आशंका को भांपते हुए खोजबीन शुरू की गयी. सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को आहर से बाहर निकाला. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जलालपुर पंचायत के मुखिया अनिता कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. सामाजिक कार्यकर्ता श्याम प्यारे यादव, वीरेंद्र कुमार दुबे सहित कई लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
अतरी थाना क्षेत्र के पुनाड़ गांव के प्रेमचंद चौधरी का 15 वर्षीय बेटा अंकित कुमार गांव के निकट अलियानी नदी पर बन रहे पुल के पास साथियों के साथ नहा रहा था. इसी बीच नदी के तेज धार में बह गया. उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में उसके परिजनों को बताया. मौके पर गांव के लोगों ने परिजनों के साथ मिल कर काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन कुछ भी नहीं पता चला. मौके पर पहुंचे अतरी सीओ अनुज कुमार ने बताया कि इस संबंध में डीएम को सूचना दे दी गयी है.
मंगलवार की सुबह गोताखोर भेजे जायेंगे. इमामगंज प्रखंड की चुआवार पंचायत के रौशा गांव का एक युवक सोरहर और मोरहर नदी के संगम में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया. खबर लिखे जाने तक युवक को बरामद नहीं किया गया था. भाजपा नेता सह समाजसेवी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रौशा गांव के कनोज उर्फ विनोद दास का 25 वर्षीय बेटा उमेश कुमार दास अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था. इसी बीच तेज धार में बहने लगा. युवक को बहते देख उसके दोस्तों ने हो हल्ला मचाते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसके बाद ग्रामीण व परिजन युवक की तलाश में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement