Advertisement
इमामगंज : पोषण अभियान के तहत मेले का हुआ आयोजन
इमामगंज : प्रखंड के नगवां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहनपुर में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मेला का आयोजन किया गया. इस मेला का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने दीप जला कर किया. मेला में सभी प्रकार की सब्जियां, साग, दाल सहित अन्य सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये. मेले में आयी ग्रामीण महिलाओं को कुपोषण […]
इमामगंज : प्रखंड के नगवां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहनपुर में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मेला का आयोजन किया गया. इस मेला का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने दीप जला कर किया. मेला में सभी प्रकार की सब्जियां, साग, दाल सहित अन्य सामग्रियों के स्टॉल लगाये गये.
मेले में आयी ग्रामीण महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए आयरन युक्त हरे पत्तेदार साग, सब्जी व प्रोटीन के लिए अरहर, मसूर, चना आदि का दाल और पौष्टिक भोजन का सेवन करने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही शुद्ध पेयजल का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गयी. गंदगी से बचने के लिए ग्रामीण महिलाओं को भोजन से पहले व भोजन के बाद और शौच के बाद अच्छी तरह से हाथ को साबुन व राख से धोने की जानकारी दी गयी.
वहीं गर्म भोजन करने के बारे में बताया गया. इधर, घर के आसपास गंदगी से फैलने वाली बीमारी से बचने के लिए घर व घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के बारे में बताया गया. इसके बाद मेले में आयी महिलाओं व स्कूल के बच्चों को कुपोषण मुक्त हो देश हमारा का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, ग्रामीण करणी देवी, कमला देवी, चिंटू देवी, सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement