गया. भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडल में प्रवास कर मंडल व पंचायत कार्य समिति का कार्यक्रम तय करें. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.
इससे आये दिन हत्या, लूटकांड व अपहरण जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में गड़बड़ी भारी मात्र में की गयी है. इससे आम जनता में आक्रोश है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी तीन अगस्त को टिकारी रोड स्थित सीताराम साहु भवन में गया के सांसद हरि मांझी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा भी शामिल होंगे. बैठक में महामंत्री बंटी वर्मा, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष गोरेलाल, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, योगेंद्र मांझी, कमलवाहिनी संयोजक पवन कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, नित्यानंद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.