गया: विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह की शिकायत के बाद नगर निगम ने नयी गोदाम सड़क से वर्षो पुराने अतिक्रमण को गुरुवार को हटा दिया. इस सड़क पर दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगायी जाती हैं. साथ ही, स्थायी दुकानदारों द्वारा भी सड़क का अतिक्रमण किया गया है.
नगर निगम ने गुरुवार को इस सड़क से अस्थायी सब्जी की दुकानों को हटाया. साथ ही, सभी स्थायी दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे से सड़क का अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूला जायेगा. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने कहा कि सभी दुकानदारों को जानकारी दी गयी है कि अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
अतिक्रमण से मुक्ति जरूरी : विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि गया को हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है. ऐसे में शहर में साफ-सफाई होने के साथ-साथ इसे अतिक्रमणमुक्त किया जाना चाहिए. बगला स्थान मंदिर जाने वाली नयी गोदाम सड़क पर पिछले कई वर्षो से अतिक्रमण है. सड़क पर सब्जी बेचे जाने की वजह से पूरे इलाके में गंदगी फैली रहती है. उन्होंने गया शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का मसला विधान परिषद् में भी उठाया था. साथ ही, बुधवार को डीएम से मुलाकात कर अतिक्रमण की समस्या का निदान करने की बात कही थी. इस मसले को गंभीरता से लिये जाने पर श्री सिंह ने जिला प्रशासन का आभार जताया है. उन्होंने अपील की कि शहर के अन्य इलाकों को भी अतिक्रमणमुक्त किया जाये.
आज से पूरे शहर में चलेगा अभियान : सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार से (एक अगस्त) पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होगा. इसके तहत सभी सड़कों से अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पितृपक्ष को लेकर यह अभियान शुरू किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सभी लोगों को आगे से अतिक्रमण नहीं करने का नोटिस भी दिया जायेगा.