गया: जिला पर्षद गया के कार्यालय में गुरुवार को माध्यमिक स्कूलों के गणित, विज्ञान व उर्दू के शिक्षक अभ्यर्थियों के स्कूलों का चयन किया गया. इसके लिए संबंधित विषयों के अभ्यर्थियों सहमति पत्र दिये. गणित के 75 रिक्त पदों के लिए 63 अभ्यर्थियों को चयन के उपरांत बुलाया गया था.
इनमें से 44 अभ्यर्थियों ने चयन के लिए सहमति पत्र दिये. विज्ञान के 96 रिक्त पदों के लिए 82 अभ्यर्थियों को चयन के उपरांत बुलाया गया था. इनमें से 49 अभ्यर्थियों ने स्कूल चयन के लिए सहमति पत्र दिये. इसके अलावा उर्दू के 22 रिक्त पदों के लिए 13 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से आठ अभ्यर्थियों ने विद्यालय के लिए सहमति पत्र दिये.
चयन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूरी की गयी. स्कूल चयन की प्रक्रिया में जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा, नियोजन इकाई से जुड़े राजेंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी लगे हुए थे.